Categories
advertisements
Love - Romantic [Love Status In Hindi For Girlfriend]
शर्म का पर्दा गिरा कर चला करो जानम, दुनिया बड़ी बेशर्म है कहीं मशहूर हो जाओगी!!
जिंदगी में तुम्हारी जरूरत दो बार होगी, एक अभी और दूसरी हमेशा के लिए!!
बस इतनी सी उमर का तलबदार है, ना मरू तेरे पहले, ना जियू तेरे बाद!!
एक गुज़ारिश है तुझसे ज़रा रुक के बरसना, आ जाए जब मेरा महबूब तो फिर जम के बरसना!!
तेरे दिल में मेरी साँसों को पनाह मिल जाये, तेरे इश्क में मेरी जान फ़ना हो जाय!!
कम्बख़्त मुहब्बत भी क्या चीज़ है, मिले तो भी तकलीफ़ देती है, ओर ना मिले तो भी!!
कितने अनमोल होते हैं, ये यादो के रिश्ते, कोई याद ना भी करे, चाहत फिर भी रहती है!!
आ जाते हैं वो भी रोज ख्वाबो मे, जो कहते हैं हम तो कही जाते ही नही!!
तेरी यादोँ के ‘नशे’ मेँ, अब ‘चूर’ हो रही हूँ,, लिखती हूँ ‘तुम्हेँ’ और, ‘मशहूर’ हो रही हूँ!!
वो जो दूसरो के लिए दुआ करते हैं, दुआ खुद उसी की खुदा पूरा करता है!!
तुमसे मिलके जाना की प्यार क्या होता है, ज़िंदगी जीने का एहसास क्या होता है!!
लोग कहते है की मोहब्बत एक बार होती हैं, लेकिन मे जब-जब उसे देखता हूँ मुझे हर बार होती है!!
तू नाराज़ ना रहा कर हमसे, तुझे वास्ता है उस खुदा का, एक तेरा चेहरा खुश देखकर तो हम अपना गम भुलाते है!!
आँसू हमारी आँखो की क़ैद मे थे, बस तेरी याद आए ओर इन्हे ज़मानत मिल गई!!
चाहता हूँ तुझे दिल में छिपाना, क्योंकि बहुत बुरा हैं ये जमाना!!
इश्क़ है या कुछ और ये तो पता नहीं, पर जो तुमसे है वो किसी और से कहाँ!!
मेरे मेहँदी वाले हाथों में तेरा हाथ हो, ये देखकर सारी दुनिया जल के ख़ाक हो!!
इतनी मुहब्बत से क्यूँ निहार रहे हैं हमे, सोच लो खुद के भी नहीं रहोगे!!
मेरी लिखी किताब मेरे हाथों में थमा कर बोली, इसे पढ़ लो मुहब्बत करना सीख जाओगे!!
इतना प्यार तो मैंने खुद से भी नहीं किया, जितना मुझे तुमसे हो गया!!
कौन कहता है हमशक्ल नहीं होते, देख तेरा दिल मेरे दिल से कितना मिलता है!!
यूँ तो कोई सबूत नहीं है कि तुम मेरे हो, ये दिल का रिश्ता तो सिर्फ यकीन से चलता है!!
कमी नहीं थी मेरे अपनों की, फिर क्यों वो अजनबी मेरे दिल में बस गया!!
ना ये चाँद चाहिए, ना ये फलक चाहिए, मुझे सिर्फ तुम्हारी ये झलक चाहिए!!
तुम्हें चलना ही कितना है सनम, बस मेरी धड़कनों से गुजर कर इस दिल में उतरना है!!
पिघल सा जाता हूँ तेरी तस्वीर देख कर, जरा छू कर बताना कहीं में मोम तो नही!!
उसके साथ जीने का एक मौका दे दे ऐ खुदा, तेरे साथ तो हम मरने के बाद भी रह लेंगे!!
लोग आज कल मुझसे मेरी खुशी का राज पूछते है, हो इजाजत तो नाम बता दूँ तेरा!!
करनी है दुआ खुदा से तेरे सिवा कुछ ना मिले, तू मिले तो मिले ज़िन्दगी, वरना कुछ ना मिले!!
सुना है बारिशो में दुआ क़बूल होती है, अगर हो इज्जाजत तो मांग ले तुम्हे!!
मैं ख्वाहिश बन जाऊँ, और तू रूह की तलब, बस यूँ ही जी लेंगे दोनों मुहब्बत बनकर!!
तू मिले या ना मिले ये तो और बात है, मैं कोशिश भी ना करूँ, ये तो गलत बात हे!!
हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की, बताओ कुछ मिला है इसमें तुम्हारे सिवा!!
आज तो हम खूब रुलायेंगे उन्हें, सुना है उसे रोते हुए लिपट जाने की आदत है!!
पोथी पढ़-पढ़ जग मुआ, पंडित भया न कोय, ढाई आखर प्रेम का, पढ़े सो पंडित होय!!
बादलों से कह दो अब इतना भी ना बरसे, अगर मुझे उनकी याद आ गई, तो मुकाबला बराबरी का होगा!!
अगर हम सुधर गए तो उनका क्या होगा जिनको हमारे पागलपन से प्यार हे!!
मोहब्बत में झुकना कोई अजीब बात नहीं, चमकता सूरज भी ढल जाता है चाँद के लिए!!
ना जाने कैसा रिश्ता है इस दिल का तुमसे, धड़कना भूल सकता है पर तेरा नाम नहीं!!
धड़कनों को भी रास्ता दे दीजिये हुजूर, आप तो पूरे दिल पर कब्जा किये बैठे हे!!
तस्वीर बना कर तेरी आसमान पर टांग आया हूँ, और लोग पूछते हैं आज चाँद इतना बेदाग़ कैसे हे!!
अपनी मुस्कुराहट को जरा काबू में रखिए, दिल-ए-नादान कहीं इस पर शहीद ना हो जाए!!
वो जो सर झुकाए बैठे हे, हमारा दिल चुराए बैठे हे, हमने कहा हमारा दिल लौटा दो, वो बोली, हम तो हाथो में मेहँदी लगाये बैठे हे!!